
Maharajgnj news : अब हर घर में होगा स्मार्ट बिजली का पहरेदार, गांव से शहर तक अभियान तेज
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- :- बिजली बिलिंग में गड़बड़ी और बढ़ती चोरी को देखते हुए शासन ने बड़ा फैसला लिया है। अब महराजगंज जिले के हर उपभोक्ता के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। अभियान तेज हो चुका है और कार्यदायी संस्था को अगस्त तक यह लक्ष्य हर हाल में पूरा करना है। महराजगंज जिले में बिजली वितरण प्रणाली को पारदर्शी और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। शासन के निर्देश पर जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में लगे पुराने इलेक्ट्रानिक मीटरों को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। कार्यदायी संस्था ने इसके लिए अभियान की रफ्तार तेज कर दी है। जिले में फिलहाल करीब 4.87 लाख बिजली उपभोक्ता हैं, जिनके यहां पुराने इलेक्ट्रानिक मीटर लगे हैं। इन मीटरों में गड़बड़ी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। उपभोक्ता जहां खपत से अधिक बिल आने से परेशान थे, वहीं विभाग को मीटर बाईपास कर बिजली चोरी से राजस्व का बड़ा नुकसान हो रहा था। स्मार्ट मीटर इन सभी समस्याओं का समाधान साबित होगा। पहले चरण में सरकारी कार्यालयों और शहरी निकाय क्षेत्रों में मीटर लगाने का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन कार्यदायी संस्था की धीमी गति पर शासन ने सख्त नाराजगी जताई। समीक्षा बैठक में फीडबैक के बाद अब अगस्त तक कार्य पूरा करने का आदेश दिया गया है। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण मंडल इंजी.वीआईपी सिंह ने बताया कि स्मार्ट मीटर अभी तक कुल 43500 लोगों के वहा लग चुका है। अभी और भी लगाया जा रहा है। स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए उपभोक्ताओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा। यदि कोई कर्मचारी पैसे की मांग करता है तो इसकी शिकायत सीधे अधीक्षण अभियंता कार्यालय में की जा सकती है। इसके अलावा, साधारण केबल की जगह अब आर्मर्ड केबल लगाई जा रही है, जिससे सुरक्षा भी बेहतर होगी। स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं को जहां सटीक बिलिंग मिलेगी, वहीं विभाग को चोरी रोकने में भी सफलता मिलेगी। शासन की प्राथमिकता में शामिल इस योजना से बिजली वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी और उपभोक्ताओं का भरोसा भी बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल